अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पीपलरावा पुलिस ने ग्राम घीचलाय में दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध रूप से रखी और बेची जा रही शराब जब्त की गई है। पुलिस ने बुधवार को शाम चार बजे बताया की दोनों आरोपी अवैध रूप से कच्ची शराब का विक्रय कर रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।