ग्राम संवारिया में सड़क के गड्ढों और कीचड़ में बजरी से भरे डंपर व पिकअप फंसे, 5 घंटे यातायात ठप्प
Todaraisingh, Ajmer | Nov 4, 2025
टोडारायसिंह उपखंड क्षेत्र के जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर संवारिया गांव में मंगलवार को 5 घंटे यातायात पूरी तरह ठप्प रहा।सड़क पर बने गहरे गड्ढो और कीचड़ में बजरी से बड़े डंपर व एक पिकअप के फंस जाने से दोनों और वाहनों की 2 किलोमीटर लंबी लाइनें लग गई। इससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।