सैदपुर: औंड़िहार निवासी कपड़ा व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत, पत्नी को लेने जा रहे थे, मित्र का शव देख रो पड़े जज
औंड़िहार निवासी कपड़ा व्यवसायी की बाइक से ससुराल जाने के दौरान हरहुआ में अज्ञात वाहन की टक्कर से हृदयविदारक मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में भीषण कोहराम मच गया। इस बीच मायके में पति की प्रतीक्षा कर रही पत्नी को जैसे ही पति की मौत हो जाने की सूचना मिली, वह वहीं अचेत होकर गिर पड़ीं। होश में आने पर उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी।