पखांजूर: गुपचुप जांच पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 6 महीने पुरानी शिकायत के बाद भी कार्रवाई में पारदर्शिता नहीं
पखांजूर तहसील के कापसी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम PV-08 में वन विभाग की कार्रवाई को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मामला वन भूमि पर अवैध कब्जे और जंगल कटाई से जुड़ा हुआ हैजिसमें ग्रामीणों ने छह महीने पहले ही आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी,लेकिन कार्रवाई में न सिर्फ देरी हुई,बल्कि अब जब जांच शुरू की गई,तो उसे गुपचुप तरीके से किया जा रहा हैं