रतनी फरीदपुर: सेंधवा गांव में बीमारी फैलने पर विशेष टीम ने की जांच, 9 लोग प्रभावित पाए गए
जिला स्तरीय तथा प्रखंड स्तरीय टीम द्वारा ग्राम सेंधवा में फैले हुए बुखार के साथ दाने की बीमारी की जांच की गई। जांच के क्रम में कुल 9 लोग प्रभावित पाए गए जिसमें ज्यादातर 10 साल से कम उम्र के बच्चे थे। इस बाबत जांच में शामिल अधिकारियों ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे बताया कि क्लिनिकली चिकन पॉक्स के लक्षण पाए गए। कुल 06 बच्चों का रक्त नमूना लिया गया है।