लालगंज: लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, दो भाई घायल
सलेमपुर गांव वार्ड संख्या-12 निवासी रवि कुमार ने बताया कि सोमवार को उसके खतियानी जमीन पर पड़ोसी विशुनदेव राय खूंटा गाड़ने और नादि रखने का काम कर रहे थे। इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसी दौरान विशुनदेव राय अपने कई सहयोगियों के साथ मिलकर रवि कुमार एवं उसके भाई छोटन कुमार पर लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से हमला कर दिया।