आरा: सिरुआ में हुई हत्या के आरोपी सनी साह को आरा कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास व ₹10 हजार दंड की सजा
Arrah, Bhojpur | Oct 8, 2025 जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सियरुआं गांव में विगत 7 अप्रैल 2021 में नारद महतो की हत्या मामले में माननीय न्यायालय का बड़ा फैसला आया है। हत्या मामले में पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गए साक्ष्य,चार्जशीट व अभियोजन पक्ष की गवाही के बाद एडीजे 07 द्वारा हत्या मामले के एक आरोपित सियरुआं गांव निवासी सनी साह को आजीवन कारावास एवं दस हजार रुपये अर्थदंड जुर्माना की सजा दी गई।