कुर्था: दुर्गापूजा पर कुर्था-मानिकपुर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च
Kurtha, Arwal | Sep 28, 2025 दुर्गा पूजा को लेकर कुर्था व मानिकपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रविवार को एसडीपीओ कृति कमल, बीडीओ निशा कुमारी, सीओ शमसूल कंवर सहित सभी पदाधिकारियों ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया। संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पुलिस ने लोगों से निर्भीक होकर पूजा मनाने की अपील की। दोनों थाना क्षेत्रों में कुल 25 दंडाधिकारी, 100 लाठी बल तैनात किए गए हैं