पटियाली: ग्राम करनपुर के निकट नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल, जिला अस्पताल किया रैफर
पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर के निकट नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र घायल हुए। इस हादसे में अमर सिंह पुत्र संत स्वरूप निवासी ग्राम शेखपुरा थाना सकीट जिला एटा और उसका बेटा विकास घायल हुआ वहीं पत्नी सुरक्षित रही। अमर सिंह बाइक से पत्नी और बच्चे के साथ अपनी ससुराल ग्राम लधोली जा रहा था, रास्ते में नीलगाय की टक्कर से यह घटना घटित हो गई।