शाहाबाद: मिलक मंडी समिति में धान खरीद में हो रही धांधली से नाराज किसान नेताओं ने थाना प्रभारी पुष्कर सिंह को दिया ज्ञापन
मिलक मंडी समिति में धान खरीद को को लेकर हो रही धांधली से नाराज भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने मिलक मंडी में प्रदर्शन कर थाना प्रभारी पुष्कर सिंह को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन मंगलवार की दोपहर 3:00 बजे दिया है। किसान नेताओं ने कहा कि यहां बिचौलियों के धान ये लोग खरीद रहे हैं, लेकिन , धान नहीं खरीदा जा रहा है जो धान खरीदा है उसका कोई हिसाब किताब इनके पास नहीं है।