दिसंबर 2025 में परासिया के सिविल अस्पताल के टायलेट के कमोड में नवजात का शव मिला था। इस मामले में पुलिस की जांच संदिग्ध महिला तक पहंुच गई है। पुलिस ने शुक्रवार को सात बजे संदिग्ध महिला का मेडिकल कराया।गौरतलब है कि परासिया के सिविल अस्पताल के टायलेट के कमोड में एक नवजात का शव पाया गया था।