स्पीति: #lahaulspiti
जब खुद महामहिम दलाई लामा कंगना को माफ कर दिया है तो कंगना का विरोध करना जायज नही-राजेन्द्र bjp जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र ने काजा में कहा कि लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा काजा में विरोध किया गया,जो की निंदनीय है।उन्होंने कहा कि यह स्पीति यूथ कांग्रेस की सोची समझी साजिश थी। जब खुद महामहिम दलाई लामा ने कंगना को माफ कर दिया है तो उनका विरोध जायज नहीं है।