सूरतगढ़: भोजेवाला क्षेत्र में जहर का सेवन करने वाली दूसरी महिला की भी मौत, पुलिस दोहरी सुसाइड केस की जांच में जुटी
सूरतगढ़ के गांव भोजेवाला इलाके में ननद भाभी द्वारा एक साथ जहर का सेवन कर लिया गया था। अब इस मामले में मंजू नामक महिला की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि मंजू की रिश्ते में ननद दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल रवीना की 3 दिन पहले मौत हो गई थी। पुलिस से मंगलवार रात मिली जानकारी में इस प्रकरण मे महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का केस करवाया गया था।