लौरिया: अशोक स्तंभ परिसर की झाड़ी में मिला नवजात शिशु, महिला ने अपनाया और दिया नया जीवन
बेतिया के लौरिया अशोक स्तंभ परिसर की झाड़ी में मिला सवा माह का नवजात, महिला ने अपनाकर दिया नया जीवन मानवता बनी मिसाल, त्यागी मां के कृत्य पर लोगों में आक्रोश। शनिवार की सुबह लौरिया के अशोक स्तंभ परिसर में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब झाड़ी से एक सवा माह के नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी।