मुंगावली: ग्राम पारकना में कथा समापन पर हुआ हवन और भंडारा
ग्राम पारकना में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर मंगलवार को हवन पूर्णाहुति भंडारा हुआ। पंडित श्री उमाकांत तिवारी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को हवन का महत्व समझाते हुए कहा कि जहां-जहां भी यज्ञ हवन का आयोजन होता है वहां पर भगवान खुद अदृश्य रूप से पहुंच कर उपस्थित समस्त श्रद्धालुओं को आशीर्वाद और पुण्य लाभ देते हैं।