कोंच: रूपसपुर सत्यबाहिनी में वोटिंग बूथ की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, बोले- "बूथ नहीं तो वोट नहीं"
Konch, Gaya | Oct 6, 2025 प्रखंड के परसावां पंचायत अंतर्गत रूपसपुर (सत्यबाहिनी) वार्ड संख्या 5 में वोटिंग बूथ नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह 8:30 बजे जोरदार प्रदर्शन किया।इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए गांव में बूथ बहाली की मांग की।ग्रामीण शालिग्राम यादव, भूषण यादव, अवधेश यादव, धर्मेंद्र कुमार (वार्ड सदस्य), बिनोद कुमार यादव आदि थे