भदेसर: सोनियाणा में आसमानी आफत, गांव गंगा जी खेड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से गर्भवती भैंस की हुई मौत, परिवार सदमे में
कालूराम सेन ने शनिवार रात 9 बजे बताया कि गांव गंगा जी खेड़ा में शुक्रवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीण देवीलाल गाडरी की भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। भैंस बाड़े में बंधी हुई थी और अगले महीने बछड़े को जन्म देने वाली थी। अचानक गड़गड़ाहट के बीच बिजली गिरते ही यह हादसा हुआ। मृत भैंस की कीमत लगभग 80 हजार बताई जा रही है। घटना से देवीलाल गाडरी का परिवार शोक में