अनुविभागीय दंडाधिकारी सैलाना तरूण जैन ने बताया कि वर्तमान खरीफ/रबी मौसम में कृषकों को उर्वरक (खाद) की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने,वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने तथा उर्वरकों की कालाबाजारी, अवैध भंडारण एवं अनियमित विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अनुविभाग सैलाना अंतर्गत कंट्रोल रूम एवं त्वरित कार्यवाही दल QRT-Quick response team का गठन किया गया है।