हनुमानगढ़: 28 LLW में रात्रि के समय मारपीट के मामले में सदर पुलिस ने 1 युवक को किया गिरफ्तार, देशी पिस्तौल की बरामदगी
हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस ने रात्रि के समय मारपीट व फायरिंग करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल अवैध देशी पिस्तौल भी पुलिस ने बरामद कर ली है। इस संबंध में गत दिनों पूजा पत्नी पूर्ण राम भाट ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया था। गिरफ्तार आरोपी से सदर पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है।