गोंडवाना संस्कृति शिक्षा और सामाजिक समरसता पर शहर के सरदेगा में तीन दिवसीय गोटूल केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार को 11:00 बजे हुई। इसकी शुरुआत पूर्व भूमक सह अध्यक्ष देवनंदन प्रधान, शशि प्रधान कमलेश्वर माझी के द्वारा किया गया ।मौके पर बताया गया कि गोटूल परंपरा गोंडवाना समाज की पहचान है और इससे को बचाए रखने के लिए प्रशिक्षण की शुरुआत हुई।