हमीरपुर: चंडौत गांव में आग से खाक हो गया कीमती पौधों का बाग
शुक्रवार की रात 8 बजे मिली जानकारी के अनुसार चंडौत गांव में निजी नलकूप में आग लग गई, वही बगल में रखे नलकूप के लगभग 150 से अधिक पाइप जलकर राख हो गए,आग इतनी बढ़ गई कि उसने पास में लगे बाग को चपेट में ले लिया। इससे दस बीघे में लगा कीमती फलों का बाग आधे से ज्यादा जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।