तमकुही राज: कुशीनगर में अवैध खनन बना काल, 13 वर्षीय आर्यन की दर्दनाक मौत से गांव में गुस्सा
कुशीनगर में अवैध मिट्टी खनन के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 13 वर्षीय आर्यन यादव की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी को पकड़ लिया तथा सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कराया।