पचपदरा: बालोतरा जिला प्रभारी सचिव ओपी बुनकर ने राम सिंह महानरेगा साइट का निरीक्षण किया, श्रमिकों से की बातचीत
बालोतरा जिला प्रभारी सचिव ओपी बुनकर ने रामसीन में महानरेगा साइट का निरीक्षण किया श्रमिकों से बातचीत की जिला प्रभारी सचिव ओ. पी बुनकर ने मंगलवार को सुबह 11:00 बजे रामसीन ग्राम पंचायत में चल रही महात्मा गांधी नरेगा योजना का औचिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यो की प्रगति और गुणवत्ता की बारीकी से जांच की ।