सादाबाद: नगला बिजना में खेत में काम कर रहे किसानों पर जंगली सूअर ने किया हमला, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर उसे काबू किया
सादाबाद क्षेत्र के नगला बिजना के रहने वाले तीन किसान ओमवीर, देवेंद्र और सुरेश सोमवार को खेत में काम कर रहे थे तभी वहां एक जंगली सूअर आ गया जिसने उन पर हमला बोल दिया। तीनों की निकली चीख पुकार को सुन अन्य ग्रामीण मौके पर आ गए जिन्होंने घेराबंदी कर सूअर को काबू कर लिया और सुरक्षित ट्रैक्टर से बांधकर वन विभाग को सूचना दी है।