झारखंड सरकार वित्त व संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर सिंह ने हरैया कला में पीसीसी पथ का शिलान्यास नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना कर किया। मौके पर पाटन के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार झा थाना प्रभारी पाटन शशि शेखर पांडे नव जयपुर थाना प्रभारी सतीश गुप्ता अरुण सिंह राजकमल तिवारी छोटन उपाध्याय मिथिलेश सिंह निर्भय सिंह समित के लोग मौजूद थे।