बांसगांव: इटकौली के पास दो टेलर भिड़े, ड्राइवर घायल, कौड़ीराम में देर शाम हुआ हादसा, लगा लंबा जाम
गगहा थाना क्षेत्र के इटकौली के पास बुधवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां दो टेलरों की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के कारण सड़क पर लंबे समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और वाहनों में फंसे चालकों को बाहर निकाला।