गोपालपुर: झपरूदासटोला में पर्चाधारी किसानों पर गोली चलाने वाले दो आरोपित हथियार के साथ पकड़े गए
पर्चाधारी किसानों पर गोली चलाने वाले दो आरोपित को हथियार के साथ कदवा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित कदवा थाना के झरकहवा निवासी सत्यम कुमार, राकेश यादव है. इस संबंध में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अक्टूवर को कदवा थानांतर्गत दियरा