करौं: करौं ग्राम में ग्रेन गोला जमीन बचाव को लेकर कल 1 दिसंबर को होगी महत्वपूर्ण बैठक
Karon, Deoghar | Nov 30, 2025 करौं प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ग्रेन गोला की जमीन बचाव समिति द्वारा 1 दिसंबर सोमवार को अपराह्न 3:00 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के मुख्य संरक्षक मुखिया प्रमिला देवी एवं प्रबुद्ध समाजसेवी मंटू मंडल हैं।बैठक में ग्रेन गोला की जमीन पर हो रहे अवैध बाजार निर्माण को रोकने तथा ग्राम की सार्वजनिक भूमि के संरक्षण पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा।