दतिया नगर: ककरोआ में वैक्सीन लगने से एक बच्चे की मौत, तीन की तबीयत बिगड़ी, ग्रामीणों ने कलेक्टर बंगले का किया घेराव
दतिया के थाना दूरसड़ा क्षेत्र के ग्राम ककरऊआ में आशा कार्यकर्ता द्वारा चार बच्चों को वैक्सीन लगाने के कारण डेढ़ माह की एक बच्चे की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे घायल है। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। आक्रोशित ग्रामीण शिकायत करने के लिए दतिया कलेक्टर के बंगले पहुंचे। दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखडे ने मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए ।