लोहारी में जुआ खेलते चार आरोपियों को पकड़ा गया, पुलिस ने ₹4200 नकद और ताश की गड्डी की जब्त
थाना पोड़ी अंतर्गत चौकी नागपुर पुलिस ने ग्राम लोहारी कोंटापारा में जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से ₹4200 नगद, ताश की 52 पत्तियां, अधजली मोमबत्ती और अखबार जब्त किया। प्रधान आरक्षक मुमताज खान हमराह स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर थे, तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर रेड कार्रवाई की गई। आरोपियों में रामेश्वर साहू, संतोष कुमार सिंह, ......