पाकुड़: झिकरहटी केकेडीएम विद्यालय परिसर में बंजर जमीन पर उगाए जा रहे ड्रैगन फ्रूट की खेती का डीसी ने किया निरीक्षण
Pakaur, Pakur | Jun 11, 2025 उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा पाकुड़ प्रखंड के झिकरहटी, केकेडीएम उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानध्यापक दिलीप घोष एवं किसान मनारुल हक द्वारा विद्यालय के बंजर भूमि पर किए गए ड्रैगन फ्रूट खेती का निरीक्षण किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने पूर्व प्रधानध्यापक दिलीप घोष एवं किसान मनारुल हक के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह खेती मॉडल खेती का रूप।