नौगांव: अलीपुरा पुलिस ने करारागंज निवासी लाखन यादव को गुंडा सूची में किया शामिल
नौगांव तहसील क्षेत्र के अलीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करारागंज गांव के निवासी लाखन यादव को पुलिस ने गुंडा सूची में शामिल किया है अलीपुरा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में गुंडा सूची में करारागंज निवासी लाखन यादव को शामिल किया है लाखन पर कई अपराध दर्ज थे अलीपुरा 4 नवंबर को शाम 7:00 बजे जानकारी दी