सहार: सहार में मतदान बाधित: अनुआ गांव के बूथ संख्या 294 पर EVM खराब, ठीक होने के बाद दोबारा शुरू हुआ मतदान
Sahar, Bhojpur | Nov 6, 2025 सहार प्रखंड के गुलजारपुर पंचायत स्थित अनुआ गांव के बूथ संख्या 294 पर मतदान के दौरान तकनीकी बाधा देखने को मिली। सुबह 8:30 बजे ही ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण मतदान कार्य करीब डेढ़ घंटे तक प्रभावित रहा। इस बीच सिर्फ 55 वोट ही डाले जा सके।सूचना मिलते ही चुनावी प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मशीन को बदलने/ठीक करने की प्रक्रिया शुरू की। काफी प्रयास के बाद ई