मेजा: जयरामपुरा में आंधी से धान की फसलें हुईं धराशाई, पेड़ और कच्चे मकान भी हुए प्रभावित
Meja, Allahabad | Oct 30, 2025 प्रयागराज जिले के मेजा तहसील क्षेत्र के उरूवा विकासखंड अंतर्गत परानीपुर मजरा के ग्राम सभा जयराम का पुरा में गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे आई तेज आंधी और तूफान ने भारी तबाही मचाई। आंधी के कारण खेतों में खड़ी धान की फसलें पूरी तरह धराशाई हो गईं।इस प्राकृतिक आपदा से जयरामपुरा के किसान विक्की तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, बाबा तिवारी और पिंटू तिवारी को भारी नुकसान हुआ।