नजफगढ़: काजीपुर: गांव में नई चौपाल का उद्घाटन, विधायिका की पहल से गांव को मिला संवाद व विकास का केंद्र
विधायक नीलम पहलवान ने काजीपुर गाँव में नई चौपाल का शुभ उद्घाटन किया। यह चौपाल गाँव वालों के लिए संवाद और फैसले लेने का मुख्य केंद्र बनेगी। साथ ही यह सामूहिक विकास, लोगों की भागीदारी और सामाजिक एकता का प्रतीक भी होगी। विधायक जी ने खुद रिबन काटकर चौपाल को गाँव को समर्पित किया और ग्रामीणों से बातचीत की।