बिलग्राम: चौधरियापुर में जमीनी विवाद के दौरान मारपीट और फायरिंग, धर्मेंद्र के हाथ में लगी गोली, शैलेन्द्र आदि पर आरोप
Bilgram, Hardoi | Dec 14, 2025 सांडी थाना क्षेत्र के चौधरियापुर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट और गोली चलने की घटना सामने आई है गोली धर्मेंद्र निवासी जनकपुरवा लमकन थाना हरपालपुर के हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गया है उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है।जनकपुरवा लमकन निवासी शिशुपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह चौधरियापुर में अपने बैनामा की जमीन में निर्माण करवा रहे