नौहट्टा: नौहट्टा थाना क्षेत्र के बनाही गांव में जमीनी विवाद के दौरान हुई गोलीबारी, 3 लोग गिरफ्तार
नौहट्टा थाना क्षेत्र के बनाही गांव में जमीनी विवाद में गोलीबारी हुई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छापामारी की और एक राइफल एवं एक पिस्तौल बरामद किया। इस मामले में संतन भारद्वाज के भाई सत्यम भारद्वाज ने 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने जयराम सिंह, विनोद सिंह और बलिराम सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।