हनुमानगढ़: धानकावाली ढाणी गांव में दबंगों ने एक घर में घुसकर परिवार पर धारधार हथियारों से किया जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर
हनुमानगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव धानकावाली ढाणी में दबंगों ने एक घर में घुसकर परिवार के लोगों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीन जने घायल हो गए जिनमें से एक युवक गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सदर पुलिस ने पांच नामजद ओर कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।