झाबुआ: झाबुआ में उमेश मुनिजी की पुण्य स्मृति में तीन दिवसीय धर्म आराधना का आयोजन
Jhabua, Jhabua | Sep 14, 2025 आज दिनांक 14 सितंबर को शाम 5:00 बजे जैन श्री संघ के सचिन राजेंद्र कटकानी ने बताया कि झाबुआ में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उमेश मुनि जी की पूण्य स्मृति में तीन दिवसीय धर्म आराधना का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय आराधना की शुरुआत कल यानी 15 सितंबर सुबह 8:30 नवकार महामंत्र के साथ की जाएगी, 15 सितंबर से धर्म आराधना शुरू होकर 17 सितंबर तक आयोजित होगी।