सिलवानी: ग्राम गाडरवारा में ज़मीन विवाद, एक ही परिवार के 4 लोग घायल
बम्होरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाडरवारा में जमीन को लेकर एक ही परिवार के बीच झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी लाया गया। वहां प्राथमिक इलाज जारी है। कुछ को गंभीर चोटें आने पर रायसेन रेफर किया गया है।