मोहनिया: बगैर सूचना मोहनिया में ट्रैफिक में बदलाव पर भड़के लोग, लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष को भी रोका, कहा- पुलिस की गुंडागर्दी
मोहनिया में दुर्गा पूजा को लेकर बगैर सूचना के ही ट्रैफिक में बदलाव कर दिए गए जिनके घर 400मी.की दूरी पर हैं उनको 40किमी.दूरी तय कर जाने के लिए बोला जा रहा है,लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा मेरी गाड़ी में ₹10लाख हैं कुछ होता है तो इसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी मामला बुधवार और गुरुवार की रात्रि का है,प्रशासन ने कुछ भी कहने से इनकार किया।