चोरों के नए हथकंडे से ग्रामीण दहशत में,11 हजार वोल्ट तार में शॉर्ट सर्किट कर तीन घरों में लाखों की चोरी, वहीं तमाय में एक घर चोरी का असफल प्रयास थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरमाटांड़ व रूपायडीह में 15 दिसंबर को हुई चोरी का अब तक पुलिस उद्भेदन भी नहीं कर सकी है कि इसी बीच बीती रात करियावां गांव में चोरों ने एक बार फिर बड़ी वा