सतबरवा: जीजा ने साले की हत्या कर शव नहर में डाला, दो दिन बाद हुआ बरामद
सतबरवा थाना क्षेत्र में एक जीजा ने अपने चचेरे साले की हत्या कर उसका शव नहर में फेंक दिया। बुधवार को किशोर का शव थाना क्षेत्र के मानसोती गांव के बीएसएनल टावर के समीप नहर से बरामद किया गया। किशोर सोमवार से लापता था। मंगलवार को सतबरवा थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। शव मिलने के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने शाम 7 बजे थाना के सामने हंगामा किया।