नौगढ़: मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बैजनथा टोला बैलिहवा में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला, पुलिस जांच में जुटी
ग्राम बैजनथा टोला बैलिहवा मे फाँसी लगने की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिश्रौलिया मय हमराही कर्मचारीगण के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि बाग मे आम के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव मिला जाँच व पूछताछ से ज्ञात हुआ कि लटकता हुआ शव शनिदेवल पुत्र जोगलाल निषाद साकिन बैजनथा टोला बैलिहवा थाना मिश्रौलिया उम्र लगभग 30 वर्ष का है ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया