मुंगेर: अवैध वसूली के आरोप में क्यूआरटी जवान फंसा, टमाटर के खेत से लूटी हुई पिस्तौल बरामद, पुलिस सिपाही समेत आठ गिरफ्तार
अवैध वसूली के आरोप में क्यूआरटी जवान फंसा, टमाटर के खेत से बरामद हुई लूटी गई पिस्तौल पुलिस सिपाही समेत आठ आरोपी गिरफ्तार, सभी को भेजा गया जेल मुंगेर। नया रामनगर थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक पाटम गांव में पुलिस जवान और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प के दौरान लूटी गई सरकारी पिस्तौल को पुलिस ने रविवार को टमाटर के खेत से बरामद कर लिया। इस मामले में क्यूआरटी सिपाही सुरेन