मनातू थाना क्षेत्र के बेटा पत्थर, गढ़वत एवं नागद गांव के जंगली क्षेत्रों में गुरूवार को ड्रोन कैमरे की सहायता से सघन निगरानी अभियान चलाया गया। इस क्रम में अवैध रूप से लगी करीब 05-06 एकड़ अफीम की खेती को चिन्हित किया गया। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त खेती अवैध रूप से वन-जंगली भूमि में की जा रही थी।