जैतहरी: गोबरी घाट से जैतहरी आते समय अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया
मुखबिर सूचना पर पुलिस ने गोबरी घाट से जैतहरी की ओर जा रहे स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर (MP 18AB 6292) की जांच की। ट्रैक्टर में अवैध रेत लदी मिली। चालक संतोष कुमार राठौर (26), वार्ड 15 पुरानी बस्ती, जैतहरी के पास रेत संबंधी कोई दस्तावेज नहीं था। पुलिस ने ट्रैक्टर सहित रेत जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।