मनावर: फ्रांस की संस्था ‘लाइवलीहुड वेंचर’ की टीम ने मनावर में किया दो दिवसीय दौरा
Manawar, Dhar | Oct 10, 2025 फ्रांस की संस्था ‘लाइवलीहुड वेंचर’ की टीम ने मनावर में किया दो दिवसीय भ्रमण।मनावर में फ्रांस की संस्था लाइवलीहुड वेंचर की टीम ने मनावर ब्लॉक का दो दिवसीय दौरा किया। शुक्रवार शाम 5:00 बजे सीईओ ऐरिक सोबेउरन और हेड ऑफ कार्बन पेरिर ब्लोच ने क्षेत्र का भ्रमण किया। दल ने वृक्षारोपण आधारित आजीविका और कार्बन-समृद्ध मॉडलों का गहराई से अध्ययन किया।