मोतिहारी: मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियर में सर्पदंश से एक महिला की हुई मौत
मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियर में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि चटिया धूप साह टोला निवासी दरोगा साह की पत्नी अलका देवी को दियारा में खरही काटने गई थी। इस दौरान सुषमा सांप ने महिला को डंस लिया। सर्पदंश के बाद परिजन इलाज कर रहे थे। जहां मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा शव को कब्जे मे