उत्तर रेलवे के डीआरएम सुनील कुमार वर्मा ने गुरुवार करीब 2 बजे हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि हैदरगढ़ स्टेशन पर जल्द ही दो ट्रेनों, वरुणा एक्सप्रेस और महामना एक्सप्रेस, का ठहराव शुरू हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम वर्मा ने स्टेशन पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, शौचालयों, टिकट घर और अन्य सुविधाओं की जांच की।